रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली के फैजुउल्लाह गांव में हुई  हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल, मोबाइल फोन, आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने बताया की आरोपी की प्रेमिका से उसके दोस्त की नजदीकी बढ़ गई थी।  जिससे आक्रोशित आरोपी ने अपने दोस्त को भोजन करने के लिए घर बुलाया और  हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

मऊ जिले के मोहम्दाबाद कोतवाली के खलिसा गांव निवासी राकेश पुत्र रामदुलारे और आज़मगढ़ के जीयनपुर कोतवाली के फैजुउल्लाह निवासी शैलेश पुत्र अम्बिका दोंनो टाईल्स लगाने का काम करते थे और दोनो की आपस मे गहरी दोस्ती भी थी। शैलेश अजमतगढ़ की  एक युवती से प्रेम करता था । और जब भी उससे मिलने के लिए वह जाता तो साथ मे राकेश को लेकर जाता। इस दौरान राकेश उसके मोबाइल से उस युवती का मोबाइल नंबर निकालकर  राकेश भी बात करने लगा। इसकी जानकारी जब शैलेश को हुई तो वह राकेश से नाराज हो गया और दोनों की दोस्ती में दरार पैदा हो गई। इस बीच शैलेश गुजरात चला गया लेकिन उसके दिमाग राकेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाना शुरू किया और 15 दिन पहले वह गुजरात से घर आया। 

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घर आने के बाद शैलेश ने 31 मार्च को अपने  दोस्त राकेश को घर पर भोजन के लिए  बुलाया। रात में दोनों भोजन के बाद गांव के बाहर मकान पर सोने एक साथ सो गए। देर रात प्लान के अनुसार शैलेश ने कुदाल से राकेश के सर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया औऱ कुदाल व मोबाइल को पास के खेत मे छिपाकर भाग गया।

जीयनपुर कोतवाल  जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह ने मुखबिर की सूचना पर शैलेश पुत्र अम्बिका निवासी फैजुल्लाह जहिरुल्लाह थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ को फैजुल्लाह जहिरुल्लाह चट्टी थाना जीयनपुर गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर   घर के पीछे स्थित प्याज के खेत में झाड-झंखाड के नीचे से कुदाल व मृतक का मोबाइल बरामद हुआ।