कानपुर। जिले  के नरवल थाना क्षेत्र में पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित पति दो दिन से थाने के चक्कर लगा रहा है। जानकारी के अनुसार, थरेपाह टिकरिया गांव निवासी रामप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र रामसनेही विश्वकर्मा (38) की पत्नी राधा विश्वकर्मा बीती रात अपने प्रेमी रोहित विश्वकर्मा के साथ फरार हो गई।

पीड़ित पति ने बताया घर में पांच बच्चों को छोड़कर जेवर व नगदी लेकर चली गई है। बच्चों में सबसे बड़ा बेटा कृष्णा (14), गोविंद (10), अनुभव (7), बेटी लक्ष्मी (5) व रिया (2.5) है। बीते 25 मार्च को पति-पत्नी प्रेमी और ग्राम प्रधान शेषनारायण के पुत्र आलोक तिवारी थाना नरवल पहुंचे थे( थानाध्यक्ष के पास सभी पक्षों ने अपनी बात रखी, लेकिन महिला ने अपने प्रेमी के साथ जाने को कहा।

जेवर और नकदी लेकर हुई गायब
थानाध्यक्ष राम मूरत पटेल द्वारा समझाया बुझाया गया। फिर भी ना मानने की दशा में सबसे पहले तलाक लेकर फिर दूसरा विवाह करने की सलाह दी गई। तब तक सभी पक्ष कहीं नहीं जाएंगे, निर्देशित किया गया किंतु बीती रात में ही महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति रामप्रकाश विश्वकर्मा का आरोप है सोने-चांदी के जेवरात और 5000 नगद भी ले गई है।