दिल्‍ली। दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई। गुरुवार को सोना 170 रुपये महंगा होकर 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की नीतियों को लेकर अनिश्चितता के कारण ऐसा हुआ। अखिल भारतीय सराफा संघ ने यह जानकारी दी। दुनियाभर में सोने की कीमतों में तेजी का असर भारत में भी दिखा। पिछले एक साल में सोने के दाम में 20,180 रुपये यानी 32.17 फीसदी का उछाल आया है। 23 फरवरी, 2024 को सोना 62,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। बुधवार को सोना 82,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख से सोने की कीमतों को समर्थन मिला है।

सात कारोबारी सत्र में 2,320 रुपये चढ़ा सोना

मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 170 रुपये बढ़कर 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। लगातार सातवें सत्र में बढ़त को जारी रखते हुए 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 170 रुपये चढ़कर 82,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। पिछले सात कारोबारी सत्रों में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 2,320-2,320 रुपये की तेजी आई है।