
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर में दो दिन पूर्व ईंट के प्रहार से पिता की हत्या करने वाले पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीते 16 जून को वादी मुकदमा सुबाष चन्द पुत्र स्व0 बरसाती राम निवासी हरवंशपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ लिखित तहरीर दिया कि 15 जून को अभियुक्त सुनील कुमार गौतम पुत्र विजयी राम निवासी हरबंशपुर थाना सिधारी द्वारा स्वयं के पिता विजई राम पुत्र स्व0 बरसाती राम उम्र करीब 62 वर्ष को कहासुनी में ईट से मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया तथा दिनांक 16.06.25 को घर का दरबाजा खोलने पर मृत्यु अवस्था में मिले। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
बुधवार को प्रभारी निरीक्षक सिधारी शशिचन्द चौधरी, निरीक्षक शिवकुमार यादव, उ0नि0 मो0 जावेद सिद्दीकी, उ0नि0 मो0 इस्लाम, चौकी प्रभारी मूसेपुर उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा मय हमराह द्वारा जाफरपुर परानापुर मोड़ के पास से आरोपी सुनील कुमार गौतम पुत्र विजयी राम साकिन हरबंशपुर थाना सिधारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट को बरामद किया है।