स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की घाटमपुर कस्बा शाखा के मैनेजर, कैशियर और गार्ड ने मिलकर बैंक लूटने आए नकाबपोश बदमाश को पकड़ लिया। नकाबपोश ने तीनों पर धारदार हथियार से वार कर उन्हें घायल कर दिया। जख्मी होने के बाद भी तीनों ने लुटेरे को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र पतारा निवासी लवीश मिश्रा है। आरोपी के पास से तमंचा, चाकू, सूजा व दो सर्जिकल ब्लेड बरामद हुए।
आरोपी साइकिल से वारदात को अंजाम देने आया था। कस्बा शाखा के प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह बैंक में वह, कैशियर प्राणनाथ शुक्ला, हनुमंत विहार के गल्लामंडी निवासी सिक्योरिटी गार्ड सुनील कुमार व महिला कर्मचारी सपना कुमारी काम कर रहे थे। करीब 10:45 बजे मास्क लगाकर बैंक में दाखिल हुए बदमाश ने चाकू से गार्ड के चेहरे और गर्दन पर वार कर दिया। गार्ड पर हमला होता देख उन्होंने और कैशियर प्राणनाथ ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाश ने हमला कर उन्हें भी जख्मी कर दिया। तीनों ने हिम्मत नहीं हारी और करीब आधे घंटे तक चली भिड़ंत के बाद हमलावर को रस्सी से बांधने के बाद पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव, एसीपी घाटमपुर रंजित कुमार पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। गंभीर रूप से घायल गार्ड व लुटेरे को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बैंक मैनेजर और कैशियर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। लुटेरे की पहचान पतारा के संचितपुर निवासी किसान अवधेश मिश्रा के बेटे लवीश मिश्रा के रूप में हुई है। वह वर्तमान में तिवारी होटल के पास धर्मपुर बंबा में रहता है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि लूट की प्लानिंग उसने अकेले की या किसी ने साथ दिया।
शाखा प्रबंधक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक की पहचान बीएसी तृतीय वर्ष के छात्र के रूप में हुई है। उसने ये वारदात क्यों की, इसका पता लगाया जा रहा है। – आशीष श्रीवास्तव, डीसीपी साउथ