रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय आजमगढ़ के नए कुलपति प्रो0 संजीव कुमार ने बुधवार को विश्विद्यालय परिसर में पहुँचकर एक सादे समारोह में निवर्तमान कुलपति प्रो प्रदीप कुमार शर्मा जी से दूसरे कुलपति के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कुल सचिव विशेश्वर प्रसाद ने अन्य अधिकारी गणों के साथ परिसर में माननीय कुलपति जी कीआगवानी की ।
ध्यातव्य हो कि विगत शुक्रवार ए ग्रेड लाने के लिए को माoकुलाधिपति/ राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने विश्विद्यालय के प्रथम कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार शर्मा का कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत अंबेडकर विश्वविद्यालय आगराके प्रो0 संजीव कुमार की नियुक्ति का आदेश जारी किया था।
प्रो0 संजीव कुमार भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय आगरा के गणित विभाग के प्रोफेसर और डीन एकेडमिक के रूप में कार्यरत रहे हैं और वहाँ शोध समिति के निदेशक के साथ प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक का दायित्व संभाल चुके हैं।
मीडिया प्रभारी डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि,आगरा विश्विद्यालय से एम0फिल0 और पी0एच-डी0 करने के उपराँत आगरा विश्विद्यालय में प्राध्यापक के रूप में नियुक्त हुए और लगभग 25 वर्षों के अध्यापन काल में माननीय कुलपति जी के कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हुए साथ कई देशों के अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में आपने सहभाग किया है ।
कार्यभार ग्रहण के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए विश्वविद्यालय के नवनियुक्त मा0 कुलपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप विश्विद्यालय के शैक्षणिक विकास की दिशा में हरसंभव कदम उठाए जायेंगे और जनपद के छात्र छात्राओं को नवीन शिक्षण एवं तकनीकी कला कौशल से युक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की नींव तैयार की जाएगी।विश्विद्यालय की प्रशासनिक कार्यक्षमता को चुस्त दुरुस्त कर प्रत्येक समस्यायों का त्वरित समाधान किया जाएगा और सम्बद्ध महाविद्यालयों के शैक्षणिक स्टाफ़ से समन्वय स्थापित करते हुए विश्वविद्यालय को विकास के उच्चतम सोपान पर स्थापित करने का यथासंभव प्रयास करूंगा। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में विश्वविद्यालय से लेकर सभी संबद्ध महाविद्यालयो में एक खूबसूरत शैक्षणिक माहौल तैयार करना है जिससे शासन की मंशा के अनुरूप नई शिक्षा नीति के तहत पठन- पाठन सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रोफेसर्स, कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, उपकुलसचिव केशलाल,वित्त अधिकारी जगमोहन झा, विश्विद्यालय परिसर के अतिथि शिक्षक, सहयुक्त एन सी सी अधिकारी डॉ0 पंकज सिंह, डॉ जयप्रकाश यादव एवं भूपेंद्र प्रांशु,विपिन,आदित्य अभय एवं अन्य कर्मचारीगण व मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।