रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़। जिले में दूसरे की जमीन को अपनी जमीन बताकर बेचने का कारोबार काफी फलफूल रहा है। ताजा मामला सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली का है जहां के रहने वाले एक दलित व्यक्ति को ठगों ओमकार यादव व रामकेश यादव ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर 17 लाख रूपए ठग लिए। यही नहीं ओमकार व रामकेश के ऊपर आरोप है कि अब पीड़ित व उसके पुत्र को ठग जान से मारने की धमकी दे रहे है। परेशान पीड़ित ने आजबुधवार एसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के चिवटहीं गांव के रहने वाले शिवनारायण दलित है। वे आज एसपी कार्यालय पर अपनी शिकायत लेकर पहुचे। आरोप लगाया कि सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मुहल्ला निवासी एक गैराज चलाने वाले मिस्त्री ने अपने मुहल्ले में जमीन बताकर 12 अगस्त 2021, 16 नवंबर 2021, 25 फरवरी 2022 को को कुल 17 लाख रूपए लिया। रूपए लेने के बाद जब शिवनारायण को जब उसने जमीन का बैनामा नहीं किया तो उसने लेखपाल से जमिन के सम्बन्ध में जानकारी ली तो शिवनारायण के पैरो तले जमीन खिसक गई। लेखपाल ने बताया कि यह जमीन दूसरे के नाम पर है। जिसके बाद पीड़ित ने अपने रूपए मांगने शुरू किया। जिसके बाद हुई पंचायत में ठगी करने वाले ने 8 और 9 लाख रुपये का दो चेक पीडित को दिया। लेकिन यह दोनों चेक बाउंस हो गया। पीडित का आरोप है कि इसके बाद जब उसने ठग से रूपए की मांग की तो उसने उनको व उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीडित ने थाने में शिकायत करने के साथ ही आज एसपी से मिलकर अपने रूपए वापस कराने व ठग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।