
पानीपत। सैनी कालोनी में 21 फरवरी को एक शादी समारोह में दूल्हे पर उड़ाए रुपये उठाने को लेकर बराती और बच्चों में धक्का-मुक्की से विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ने पर बच्चों ने अपने स्वजन को बुला लिया जिन्होंने बरातियों पर लाठी-डंडे व ईंट से हमला कर दिया।
मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पर पहुंची। पुलिस ने मामला शांत कराया और पुलिस निगरानी में शादी संपन्न हुई। कार्रवाई न होने पर दूल्हन पक्ष एसपी से मिलने पहुंचे।
आरोप लगाया कि एसआई ने कार्रवाई नहीं की जबकि इस मामले में किला थाना प्रभारी सुरेश ने बताया कि दोनों पक्षों का समझौता हो गया है, शिकायतकर्ता पक्ष ने लिखित में भी दिया है।
इस मामूली सी बात के लिए हुआ विवाद
सैनी कालोनी निवासी दुल्हन की मां ममता ने बताया है कि 21 फरवरी को उसकी बेटी की शादी थी। बारात नूरवाला से आई थी। बाराती शादी में नाचते हुए रुपये उड़ा रहे थे, जिन्हें आस पड़ोस के कुछ बच्चे उठा रहे थे। इसी बीच एक बराती का किसी को धक्का लग गया जिससे उनकी आपस में कहासुनी हो गई।
उन्होंने अपने स्वजन को फोन कर बुला लिया। मामले की सूचना पर वह पहुंची, उसने हाथ-पैर जोड़े, लेकिन उन्होंने बदमाश बुलाने की धमकी दी। आरोपितों ने बदमाश बुला लिये जिन्होंने आते ही बरातियों को पीटना शुरू कर दिया। उन पर लाठी-डंडे व ईंट से हमला कर दिया। हमले में कई बारातियों को चोटें आईं।
‘मैं कहती रही मेरी बेटी के फेरे हो जाने दो’
ममता ने बताया कि वह आरोपितों को कहती रही कि मेरी बेटी की शादी है। मेरी बेटी के फेरे हो जाने दो। जब वे नहीं माने तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ही आकर मामला शांत कराया और उनकी मौजूदगी में ही शादी संपन्न कराई।मां ने एसपी दरबार में कहा कि उन्होंने किला थाना में लिखित शिकायत दी थी। आरोप है कि एसआई ने उन्हें कहा कि क्या अब इन्हें फांसी पर चढ़ा दूं? ऐसा बोलकर सुनवाई नहीं की।
थाना प्रभारी बोले- दोनों पक्षों का समझौता हुआ, लिखित में भी दिया
किला थाना प्रभारी एसआई सुरेश कुमार ने कहा कि शादी में मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस मामले में पहले जो शिकायत मिली थी, जिस पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था, लेकिन लड़की पक्ष ने लिखित में दिया है कि उनका समझौता हो गया है, वे कार्रवाई नहीं चाहते