रिपोर्ट: एसपी त्रिपाठी

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर स्थित स्मार्ट बाजार के सामने कोचिंग से निकले छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले को संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी ने दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाकर सुलह समझौता कराया।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मेंं दो छात्रों के गुट नजर आ रहे हैं। उक्त वीडियो शहर कोतवाली के रैदाेपुर मोहल्ले का बताया जा रहा है। वीडियो में छात्र आपस में गाली-गलौज कर रहे। वहीं, एक युवक बेल्ट निकालकर एक युवक की पिटाई करता नजर आ रहा है। दोनों गुटो में जमकर मारपीट हुई। जब तक पुलिस वहां पहुंचती तब तक युवक वहां से निकल चुके थे। बताया जा रहा कि एक गुट कक्षा 11वीं का है तो दूसरा गुट कक्षा 12वीं का था। सीनियर ने किसी कार्य को करने के लिए जूनियर से कहा जिससे वह नाराज हो गए और सीनियर की पिटाई कर दी। दोनों पक्षों के छात्र व उनके अभिभावकों को पुलिस ने कोतवाली में बुलाया और समझाकर मामले को शांत करा दिया।

क्या बोले एसपी सिटी


आज़मगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि छात्रों के दो गुटो में मारपीट की घटना हुई। मामला संज्ञान में आते ही दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाया गया था। दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करा दिया गया। किसी प्रकार की कोई शिकायती पत्र नहीं पड़ा।

वायरल वीडियो