
आज़मगढ़। जिले के कप्तानगंज थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चेवता गांव से आरोपी अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
कप्तानगंज थानां क्षेत्र के चेवता गांव निवासी विवेकानन्द सिंह पुत्र रमेशचन्द्र सिंह तहरीर दिया कि 11 जुलाई की शाम करीब 7 बजे खेत की रोपाई के लिए ट्यूबेल पर बाइक से गये थे। बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर खेत मे गये। करीब आधे घंटे बाद जब वापस सडक पर गए तो देखा की बाईक गायब थी। इसकी सूचना उसने अपने परिजनों व परिचितों को दी और सभी लोग अपने स्तर से बाइक को खोज में जुटे। इसी बीच एक व्यक्ति कृपाल गुप्ता की दुकान के बगल मे खाली खेत की झाड़ियों में एक बाइक को छिपाते हुए दिखा। सभी लोग जब इसे पकड़ने की कोशिश किए तो वह भागने लगा। लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया और उ0नि0 विद्याशंकर पाण्डेय की टीम ने आरोपी अतुल सिंह पुत्र स्व0 नागेन्द्र सिंह निवासी ग्राम चेवता थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को चोरी के वाहन के साथ ग्राम चेवता से गिरफ्तार कर लिया।