रिपोर्ट- अरूण यादव

आज़मगढ़। जिले के अहरौला थानां क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में सोमवार की रात चोर दरवाजा के रास्ते घर में घुस कर पांच हजार नकदी और पांच लाख के सोने चांदी के जेवर उठा ले गए। परिवार के लोगों को सुबह में जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। अहरौला थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी कमलेश ट्रक चालक है। गांव के बाहर बने मकान में कमलेश की पत्नी निशा और मां रहती है। सोमवार की रात में सास-बहू मकान के बरामदे में सो रही थी। रात में अज्ञात चोर घर में घुस गए। पांच हजार नकदी और घर रखा बक्सा लेकर फरार हो गए। बहू का टूटा हुआ बक्सा सुबह में मिला। सास के दो बक्सो का पता नहीं चल सका है। परिजनों ने बताया कि सोने चांदी के करीब पांच लाख के जेवर चोरो के हाथ लगा है। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने जांच की।