मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान और साहिल ने एक साथ रहने की इच्छा जाहिर की है। यह बात शुक्रवार को अधिवक्ता रेखा जैन के नेतृत्व में चार वकीलों की टीम ने दोनों से मुलाकात के दौरान कहीं। वकीलों से कहा कि वे जल्द जमानत कराएं, ताकि वह जेल से बाहर जा सकें। 

जिला कारागार में बंद मुस्कान और साहिल के परिजनों ने उनकी पैरवी करने से इन्कार कर दिया था। मुस्कान के परिजन ने तो उससे मुलाकात करने से भी इनकार कर दिया है। हालांकि साहिल से उसकी नानी पुष्पा देवी जरूर मिलने जेल में पहुंची थी। 

रेखा जैन लड़ेंगी दोनों का केस
परिजनों के रवैये को देखते हुए मुस्कान और साहिल ने जेल अधीक्षक को पत्र लिख कर सरकारी वकील उपलब्ध कराने की मांग की थी। इनके प्रार्थना पत्रों को न्यायालय में भेजा गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अधिवक्ता रेखा जैन को दोनों के केस लड़ने के लिए नियुक्त किया गया। 

जेल में की वकीलों ने आरोपियों से मुलाकात
शुक्रवार को चार वकीलों की टीम ने जेल पहुंच कर मुस्कान और साहिल से मुलाकात की। जेल अधीक्षक विरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान व साहिल ने जेल में भी साथ रहने की इच्छा जाहिर की। दोनों को जेल नियमावली के बारे में बताया गया कि जेल में शादीशुदा बंदियों को ही पंद्रह दिन में एक बार मुलाकात का मौका दिया जाता है। उधर, वकीलों की टीम ने उन्हें जमानत के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल करने का आश्वासन दिया है।