![](https://news8pm.com/wp-content/uploads/2025/01/29_1_2025_5465769_mahakumbh_stampede_live__2.webp)
जौनपुर: महाकुंभ में भगदड़ के बाद पूर्वांचल के कई जिलों से मुंगराबादशाहपुर होकर प्रयागराज जाने वालों को सतहरिया में बुधवार की भोर तीन बजे से रोक दिया गया है। उनके वाहनों को बनाए गए ठहराव स्थल के साथ ही मुंगराबादशाहपुर में खड़ा कराया जा रहा है।
इसके साथ ही जिला व प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि आप लोग रुकें। आपके रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है। अगर वापस जाना चाहते हैं तो भी चले जाएं।
दरअसल भारी भीड़ के दबाव के चलते प्रयागराज में चारो तरफ श्रद्धालु ही नजर आ रहे है। जो अनुमान था भीड़ के आने का उससे भी अधिक भीड़ पहुची और भगदड़ के कारण प्रयागराज के आसपास पास के जिलों में तड़के से ही प्रशासन ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका है।