रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। जिसकी चपेट में आने से अधेड़ समेत तीन की मौत हो गई वही सात लोग झुलस गए। सभी झुलसे हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर  बाद आचानक मौसम ने करवट ली और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हुई। इसी दौरान शाम को अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोहबतपुर गांव के  एक खेत में मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे कि तभी आचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से धान की रोपाई कर रही अंतिमा 17 वर्ष की मौत हो गई जबकि सात लोग झुलस गये। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही इसी थाना क्षेत्र के  सुखीपुर गांव में  सिलाई सीखकर घर लौट रही ज्योति नामक युवती की मौत हो गई। इसी क्रम में इसी थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव में गाय को चरा रहे  अधेड राम राजभर बारिश होने अपनी गाय को लेकर घर लौट रहे थे कि तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राम राजभर व उनकी गाय की भी मौत गई। पुलिस  ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है।