आज़मगढ़। जिले के थाना तरवां के  उंचहुआ पुल के पास हुए सड़क हादसे के बाद सड़क जाम करने, पुलिस टीम से विवाद करने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को तरवां पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बीते दिन हादसे के बाद भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया था, जिसके बाद मामला गंभीर रूप ले लिया था।

सोमवार को उंचहुआ पुल के पास ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर पूर्ण रूप से मार्ग जाम कर दिया था। इस दौरान भीड़ ने शासन-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की, राहगीरों सहित बीमार व बुज़ुर्ग लोगों का आवागमन बाधित किया तथा पुलिस टीम को धमकाने के साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाई। भीड़ द्वारा मारपीट का प्रयास भी किया गया।

स्थिति नियंत्रण के लिए उपजिलाधिकारी मेहनगर, तहसीलदार मेहनगर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, थानाध्यक्ष मेहनगर व मेहनाजपुर सहित अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुँचा। भीड़ की वीडियोग्राफी कराते हुए कुल 13 नामजद तथा 40–50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा  दर्ज कर विवेचना व0उ0नि0 अजय कुमार सिंह को सौंपी गई थी।

मंगलवार  को व0उ0नि0 अजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में मौजूद थे, तभी
शिवपूजन पुत्र स्व. कल्पनाथ निवासी उंचहुआ
और  अजय चौहान पुत्र रामसरन निवासी विरनई
रोड जाम व उपद्रव के संबंध में पूछताछ पर उत्तेजित होकर पुलिस से विवाद करने लगे। उनके आचरण से स्पष्ट था कि वे गंभीर अपराध कर सकते थे। इस पर पुलिस ने दोनों को उंचहुआ बाज़ार से  गिरफ्तार कर लिया।