बलिया। जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के देवकली मोड़ पर शनिवार सुबह रुई से लदे ट्रक के करंट की चपेट में आने से आग लग गई। आनन- फानन किसी तरह ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। सड़क पर ट्रक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
कोतवाली थाना क्षेत्र के चमन सिंह बाग रोड निवासी आनंद प्रकाश की देवकली चट्टी पर दुकान है। देवकली गांव में गोदाम स्थित है। वह रुई के थोक विक्रेता हैं। प्रत्येक हफ्ते कोलकाता से ट्रकों में रुई लादकर कर मांगते हैं। शहर में विभिन्न दुकानों पर सप्लाई करते हैं।
शनिवार को ट्रक रुई लादकर कोलकाता से देवकली मोड़ पहुंचा। इसी दौरान एचटी लाइन के संपर्क में आने से उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलते ही हनुमानगज चौकी इंचार्ज पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पहुंचे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान घंटों बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर यातायात बाधित रहा।