रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़ । जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने चोरी की दो बाइक, तमंचा व कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को मूसेपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सोमवार को  उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी मुसेपुर मय हमराह द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो अभियुक्त को रेलवे क्रासिंग वहद ग्राम मूसेपुर के पास से गिरफ्तार किया । जिनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल 1 अवैध देशी तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतसू 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों में मो0 साजिद पुत्र मो0शमीम निवासी ग्राम नेगंवा थाना गम्भीरपुर जनपद और
चन्दन चौहान पुत्र सुबेदार चौहान निवासी ग्राम नेगंवा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ  शामिल है।