रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे दो आरोपियों को हरैया चट्टी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

9 जून 2024 को वादिनी ने तहरीर दिय्य की उसकी नाबालिग  पुत्री जो दिनांक 04.06.2024 को दिन मे 10.00 बजे घर से बाहर गयी और अभी तक वापस नहीं आई। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 227/2024 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तों मोनू धाकड़ पुत्र स्व0 मैना धाकड़ निवासी नगला धाकरन थाना नाई की मण्डी जनपद आगरा ,  विशाल चौहान पुत्र यश कुमार निवासी देवखरी थाना कंधरापुर , कुलदीप चौहान पुत्र अमरजीत चौहान निवासी ग्राम भुसुड़ी थाना मुबारकपुर और  अशोक चौहान पुत्र दुलारे चौहान निवासी भुसुड़ी थाना मुबारकपुर  का नाम प्रकाश मे आया। जिसमे पूर्व में ही अभियुक्त मोनू धाकड़ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
सोमवार  को उ0नि0 अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरैया चट्टी से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त कुलदीप चौहान पुत्र अमरजीत चौहान और. अशोक चौहान पुत्र दुलारे चौहान निवासीगण भुसुड़ी थाना मुबारकपुर  को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।