रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर बाजार में बुधवार तड़के करीब चार बजे एक सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई। किसी वाहन ने बाइक सवार सौरभ राजभर (17) और इशू राजभर (15) को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रतापपुर गांव निवासी सौरभ राजभर (17) पुत्र सुनील राजभर अपने दोस्त अंबेडकरनगर जनपद के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी इशू (15) पुत्र अखिलेश राजभर के साथ सुल्तानपुर के अखंडनगर से बरात में शामिल होने गए थे। वह बरात कर सुबह करीब चार बजे घर लौट रहे थे। पवई थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर बाजार में पहुंचे ही थे कि किसी वाहन ने धक्का मार दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सौरभ तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। जबकि इशू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। हादसे की खबर से परिजनों में मातम छा गया। पीड़ित परिवार ने थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवसागर यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान हो सके।