रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के तरवां थाना की पुलिस ने बेलहाडीह गांव के समीप से मंगलवार की सुबह मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न टावरों से चुराए गए उपकरण और अन्य सामान बरामद किए। बरामद सामानों की कीमत तीन लाख रुपये बताई गई। बेलहाडीह गांव में एक निजी कंपनी का टॉवर लगा हुआ है। 13 जून को इसके उपकरण चोरी हो गए थे। गंभीरपुर थाना की पुलिस और स्वाट टीम ने मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय 13 चोरों को बीते माह गिरफ्तार कर लगभग 12 लाख रुपये के टावर के उपकरण, तीन कार, मोबाइल और नकदी बरामद की थी। इस गिरोह ने थाना बरदह, निजामाबाद, तहबरपुर, मेंहनगर, सरायमीर, कंधरापुर, देवगांव व फूलपुर क्षेत्र में 17 मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी किए थे। विवेचना व अन्य संकलित साक्ष्यों के आधार पर प्रशांत पाठक उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार पाठक और रणविजय पाठक उर्फ ओम पुत्र विवेकानंद ग्राम हरईरामपुर थाना गंभीरपुर निवासी का नाम प्रकाश में आया था। तरवां थाने के सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार सिंह ने बेलहाडीह गांव के समीप से प्रकाश में आए आरोपी प्रशांत पाठक उर्फ गोलू और रणविजय पाठक उर्फ ओम को गिरफ्तार कर लिया।