रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के रौनापार थाने को पुलिस ने दो नाबालिग  चचेरी बहनों को बहला-फुसला कर भगा ले जाने और उनके साथ दुष्कर्म करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


बीते 18 मार्च को वादी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 16.03.25 को वादी की नाबालिग बहन व नाबालिग चचेरी बहन को अभियुक्त.गोलू पुत्र सुरेन्द्र, साकिन सुरैना, थाना रौनापार और राहुल पुत्र दुर्गा कन्नौजिया, साकिन बनकटिया (ननिहाल), थाना रौनापार, आजमगढ द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाया गया। जिसके संबंध में दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।  विवेचना के क्रम में दोनों पीड़िता/अपहृता की बरामदगी, बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64 BNS व 3/4 पाक्सों एक्ट की बढ़ोत्तरी किया गया।
ोमवार  को  उप निरीक्षक विवेक सिंह चौकी प्रभारी महुला मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी यशवन्त पटेल उर्फ गोलू पुत्र सुरेन्द्र पटेल निवासी सुरैना थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ और राहुल पुत्र दुर्गा कन्नौजिया साकिन बनकटिया (ननिहाल) थाना रौनापार आजमगढ को लाटघाट कस्बे से गिरफ्तार कर लिया।