प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा 23 जनवरी से आठ फरवरी तक होगी। परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी। पहले चरण में 23 जनवरी से 31 जनवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, देवीपाटन एवं बस्ती मंडल के सभी जनपदों में प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी।
दूसरे चरण में एक फरवरी से आठ फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के जनपदों में परीक्षा कराई जाएगी। यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
यूपी बोर्ड ने दिए परीक्षण के निर्देश
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा तथा मूल्यांकन कार्य कराने के लिए शिक्षकों के विवरणों का परीक्षण यूपी बोर्ड उनके विद्यालय के प्रधानाचार्यों से करा रहा है। इसके लिए सचिव भगवती सिंह ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि शिक्षकों के विवरणों का पुन: परीक्षण कर लें, ताकि गलत विषय या किसी अनर्ह शिक्षक की ड्यूटी न लगने पाए।
इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट 23 दिसंबर तक के लिए क्रियाशील की गई है। बोर्ड सचिव ने बताया है, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक तथा प्रयोगात्मक परीक्षा व मूल्यांकन कार्य के लिए परीक्षकों की नियुक्ति की जानी है।इसके लिए विशेष रूप से अपने विद्यालय के शिक्षकों की जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, पंजीकरण संख्या एवं अध्यापन का विषय, अर्हता, जिस विषय के अध्यापन के लिए निुयक्ति की गई है उस विषय का कोड एवं विषय के नाम की सतर्कता से जांच की जानी है। यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी भी दशा में एक शिक्षक का विवरण एक से अधिक विद्यालयों से अग्रसारित न होने पाए। किसी तरह की त्रुटि मिलने पर इस अवधि तक संशोधन अवश्य कर लिया जाए।