रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़।  जिले  के रौनापार थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो में साफ देखा जा सकता है लाठी डंडों से जमकर मारपीट हो रही है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है । वहीं जांच का विषय बन गया है जबकि स्थानीय रौनापार पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ।

वीडियो में लाठी डंडों से मारपीट हो रही है तथा गाली गलौज भी की जा रही है । बताया जा रहा है कि यह वीडियो रौनापार थाना क्षेत्र के चालकपुर गांव का है । दो पक्षों में मारपीट हो रही थी और किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है ।  मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि चालकपुर गांव से एक वीडियो  संज्ञान में  आया है,  जिसमे दो पक्षों में मारपीट हो रही है। वीडियो को जब थानाध्यक्ष से जांच कराई गई तो पता चला कि दोंनो पक्षों में पुराना जमीनी विवाद है। इस मामले में प्रमिला यादव की तरफ से मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।