
लखनऊ/बांदा। प्रदेश के बांदा में नौकरी का झांसा देकर तीन सहेलियों से रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इनमें से एक दलित पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात तीन बड़े व्यापारियों पर रिपोर्ट दर्ज की है। युवती का आरोप है कि इन लोगों ने जबरन शराब पिलाई और निर्वस्त्रत् कर वीडियो भी बना लिए। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर बार-बार शोषण करते थे। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों में एक गुटखा उद्योग से जुड़ा हुआ है तो दो अन्य भी बड़े व्यापारी हैं।
बबेरू के एक गांव की दलित युवती के मुताबिक, अलग-अलग इलाकों में रहने वाली दो युवतियां उसकी सहेली हैं। नौकरी की तलाश के दौरान अलीगंज निवासी नवीन कुमार से उनकी मुलाकात हुई। नवीन ने उनकी जिला परिषद चौराहा के पास रहने वाले आशीष अग्रवाल, डीएवी इंटर कॉलेज के आगे मस्जिद के बगल में रहने वाले स्वतंत्र साहू और आरटीओ ऑफिस के पीछे पलहरी गांव निवासी लोकेन्द्र सिंह चंदेल से मुलाकात कराई। तीनों बड़े व्यापारी हैं।
आरोप है कि नौकरी दिलाने का झांसा दे तीनों ने रेप किया। नौकरी की बात कही तो टरकाने लगे। इसके बाद उन लोगों ने तीनों से दूरियां बना लीं। एक दिन तीनों ने उन्हें बुलाया और आपत्तिजनक वीडियो दिखाए। कहा कि अगर हमारी बात नहीं मानी तो वीडियो वायरल कर देंगे। इसके बाद दलित पीड़िता सीओ सिटी से मिली और पूरा प्रकरण बताया। तीन सहेलियों से रेप के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।