
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार थाना जहानागंज ने गैंग लीडर राजदेव उर्फ देवानन्द उर्फ देवा पुत्र मुनीब, उसकी पत्नी प्रमिला उर्फ परमिला व उसके भाई लालबहादुर उर्फ नेता पुत्र मुनीब निवासीगण सेवटा थाना जहानागंज पर साथ मिलकर एक संगठित अपराधिक गिरोह कायम करने तथा हत्या का प्रयास, मारपीट आदि जैसे अपराध में जनपदीय स्तर पर सक्रिय होने का आरोप लगाया। जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा अनुमोदितशुदा गैंग चार्ट प्राप्त कर व मय तहरीर दाखिल किया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 2(ख)(1)/3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 बनाम उपरोक्त तीनों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। एसआई आदित्य सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त गैंगेस्टर एक्ट में वांछित राजदेव उर्फ देवानन्द उर्फ देवा पुत्र मुनीब व उसकी पत्नी प्रमिला उर्फ परमिला को इटौरा चौराहे से गिरफ्तार किया।