
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के शहर कोतवाली के बावली मोड़ पर कार से कुचलकर एक युवक की हत्या का प्रयास किया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत दो खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मोहल्ल बागेश्वर नगर रोडवेज सिविल लाइन के रहने वाले मान सिंह पुत्र स्व0 स्वतंत्र कुमार मल्ल 11/12 मई की रात को अपने मित्र गोकुल वर्मा की शादी मंझगावा कोठिया शहिदवारा गया थे और रात्रि लगभग 12.40 बजे वह बवाली मोड़ पर पंहुचे। इसी दौरान एक सफेद रंग की क्रेटा कार आई जिसमे अंकित सिंह उर्फ गब्बर निवासी हीरापट्टी तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति बैठा था।इन दोनों लोगो ने मान सिंह के साथ गली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से क्रेटा कार को उसके ऊपर चढ़ा दिया। इस घटना में कार का अगला पहिया उसके पैर और पिछला उसके पेट पर चढ़ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमे कार से युवक को कुचला गया है।
इस घटना में पुलिस ने घायल मान सिंह के भाई अमरजीत कुमार मल्ल (एडवोकेट) की तहरीर पर आरोपी अंकित सिंह उर्फ गब्बर सिंह निवासी हीरापट्टी तथा एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि दो युवकों के बीच गाड़ी को टकराने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान अंकित सिंह उर्फ गब्बर सिंह नामक युवक ने दूसरे व्यक्ति पर जानबूझ कर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने की कोशिश की। इस मामले में अंकित सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी कर इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।