रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के कंदरी गांव में 23 बीघा जमीन हड़पने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दो महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज तैयार करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला कंदरी गांव के जुबेर अहमद से जुड़ा है, जिन्होंने 19 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी।

    यह है पूरा मामला


जुबेर ने बताया कि उनके पिता शहजाद की मृत्यु सात मार्च 2010 को हुई थी। उस समय वह छोटे था और उसकी मां उन्हें मुंबई ले गई, जहां वह पढ़ाई कर रहे थे। कुछ समय बाद जब वह गांव लौटे तो पता चला कि गांव के ही सफदर हुसैन, अंबर हुसैन, नैयर हुसैन, कुलसुम बानो, सैफुलनिशा, गुलाम हुसैन और मोलनापुर निवासी मुशीर अहमद ने मिलकर फर्जी कागजात तैयार किए। इन लोगों ने उनके पिता को नि:संतान दिखाकर कंदरी गांव की 20 बीघा और इमामगढ़ गांव की तीन बीघा जमीन अपने नाम करा ली।
जुबेर ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस बारे में आरोपियों से सवाल किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। जुबेर ने कहा कि आरोपियों ने चेतावनी दी कि अगर वह जमीन में हिस्सा मांगेंगे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।

      सीएम से की शिकायत

मुख्यमंत्री ने इस गंभीर शिकायत को संज्ञान में लिया और जिलाधिकारी आजमगढ़ को जांच के निर्देश दिए। जांच में आरोप सही मिलने के बाद पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी, दस्तावेज की जालसाजी और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया।