रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के  जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ बाजार में शुक्रवार दोपहर को एक  सड़क हादसा हो गया, जिसमें मुकुंद चंद नगर निवासी 33 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान अंगद कुमार पुत्र लवकुश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार, अंगद शुक्रवार दोपहर लगभग 1:30 बजे अजमतगढ़ बाजार में सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीयों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि अंगद मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। बाजार में मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंगद की  असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।