
आज़मगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के पास रविवार को एक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब बाइक सवार युवक टैक्टर को ओवरटेक करते समय एक तार में उसकी बाइक फंसकर अनियंत्रित हो गई और पलट गई।
जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनावा नेवादा गांव निवासी दिलशाद उर्फ टिंकू (22), साहिल (21) के साथ बाजार गया था। बाइक साहिल चला रहा था। बाजार से दोनों घर लौट रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक एक तार में फंस गई। इससे बाइक पलट गई और पीछे बैठा दिलशाद गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि मृतक दिलशाद की शादी पांच अप्रैल 2025 को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के केदरूपुर गांव में रईसूननिशा से हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इन्कार किया तो पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।