रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के पासीपुर कंगलीपुर गांव के पास मंगलवार की रात बाइक की टक्कर से महिला की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वह शादी के कार्यक्रम से पति के साथ पैदल घर लौट रही थी। दुर्घटना के बाद बाइकवार गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के पासीपुर कंगलीपुर गांव निवासी 42 वर्षीया आशा गौड़ पत्नी ओम प्रकाश मंगलवार की रात क्षेत्र के शिकहुला गांव में एक शादी के कार्यक्रम में गई थी। रात करीब 11 बजे वह पति के साथ पैदल घर लौट रही थी। अपने गांव के पास पहुंची थी, इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक सवार भी गिर गया। वह बाइक छोड़ कर फरार हो गया। घायल महिला को लेकर परिजन रानीपुर सीएचसी पहुंचे, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला को दो बेटा दो बेटी हैं, घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं। अतरौलिया थानाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।