आजमगढ़ । जनपद के फरिहा रेलवे स्टेशन पर बने माल गोदाम पर माल गाड़ी आने पर माल बाबू द्वारा लेबरों से माल उतरवा कर पैसा नही दिया जाता है । जिसके कारण आज़ रविवार को मजदूरों ने फरीह मॉल गोदाम के बाहर धरना प्रदर्शन किया। मजदूरों ने बताया कि मॉल बाबू अपने परिवार के लोगों के नाम से ठेकेदारी भी करते है और मजदूरों कि मजदूरी नहीं देते हैं ।कहते कि जो दे रहे हैं उसे ले लो नहीं तो काम से भगा देते है।
लेबर जितेंद्र कुमार पुत्र दुर्बल बास गांव अतरौलिया ने बताया की हमारे साथ 25 लोगो की काम करने की टोली है।
महीनो से हमारा काम किया हुआ पैसा माल बाबू अर्जुन मौर्य जो अपने किसी परिवार के नाम माल उतरने का ठेका लिए हुए है , वो काम करवा लेते है लेबरों को पैसा नही देते है। आरपीएफ द्वारा मार कर डाट कर भगवा देते है।
जिससे आहत होकर आज 25 कि संख्या में लेबर माल गोदाम के बाहर धरना पर बैठ गए । सभी लेबर हाथ में तख्ती लेकर बैठे थे कि मॉल बाबू मजदूरी दो का स्लोगन लिखा हुआ था। मजदूरों ने बताया कि हमलोग तीन दिन से खाना नहीं खाया है। पैसे के अभाव में भूखे प्यासे कड़ी दूप में मेहनत करते है लेकिन मॉल बाबू मजदूरी नहीं दे रहे हैं। धरना देने वालों में बेचू पुत्र राम धनी , अच्छे लाल ,घर भरन, पुत्र रामसब्ध,राजेंद्र पुत्र भेखाई ,सोनू पुत्र राजदेव, सूर्यभान पुत्र लौटू, महावीर आदि मजदूर मौजूद रहे।