बलिया। जिले  में विदेश भेजने के नाम पर प्राइवेट कंपनी की ओर से कई राज्यों के बेरोजगार युवाओं के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को युवाओं कंपनी के शहर स्थित कार्यालय पर हंगामा किया। डायल-112 को फोन कर दो कर्मचारियों को पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पहुंचकर पुलिस को कंपनी के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बेरोजगार युवाओं ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि शहर स्थित एक नर्सिंग होम के समीप इजराइल, अजरबैजान सहित अन्य देश भेजने के नाम पर देश के उड़ीसा, गुजरात, बंगाल, बिहार सहित कई राज्यों के युवाओं को झांसा दिया था। पूर्व कुछ युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट व वीजा देकर भेजा दिया।

वहां जांच के दौरान फर्जी पाए जाने पर मामले का खुलासा हुआ। धोखाधड़ी की जानकारी होते ही काफी कई राज्यों के सैकड़ों पीड़ित युवा प्राइवेट कंपनी के दफ्तर पहुंच गए। युवाओं की संख्या देख कंपनी संचालक कार्यालय बंद कर फरार हो गए, लेकिन पीड़ित अपने पैसे की मांग को लेकर बृहस्पतिवार की देर शाम से ही प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय के बाहर डेरा डाले बैठे रहे।

युवाओं ने बताया की इंटरनेट पर इसराइल व अन्य देश में भेजे जाने का विज्ञापन देखकर उक्त कंपनी से सम्पर्क किया। गांव व रिश्तेतेदारी के तीन-चार युवाओं के साथ पहुंचे तो टिकट व वीजा बनवाने के नाम एक से दो लाख रुपया वसूला गया। करीब 300 से ऊपर युवाओं के सात धोखाधड़ी की गई है। कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि युवाओं की शिकायत पर मामले की जांच के बाद कंपनी व अधिकारियों व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज होगा।