रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के मां धनावती महाविद्यालय के समीप सोमवार सुबह एक  सड़क हादसे में मजदूरी के लिए जा रहे एक युवक को प्राइवेट बस ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मौली मनिहा गांव निवासी 36 वर्षीय अरविंद राम अपने दो साथियों के साथ सुबह करीब साढ़े  आठ बजे पल्लेदारी (मजदूरी) के लिए निकले थे। जैसे ही वे मां धनावती महाविद्यालय के समीप पहुंचे, तभी एक प्राइवेट बस की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीयों  के शोर मचाने पर बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर सिंहपुर चौकी के इंचार्ज पवन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।