प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिन्होंने महाकुंभ पर सवाल उठाए हैं, वहां पर उमड़े जनसैलाब ने उनके मुंह पर तमाचा मारा है। वह सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

महाकुंभ से हुई आय को भगदड़ में मृत हुए परिवारों को देने की अखिलेश यादव की मांग पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश हमारे सलाहकार नहीं हैं। सरकार अपना काम बेहतर ढंग से कर रही है। 

सबसे ज्यादा आपराधिक मामले सपा सांसदों पर दर्ज होने के सवाल पर केशव बोले कि सपा तो दंगाइयों, माफियाओं, गुंडों की पार्टी है ही। अगर इनको निकाल दिया जाए, तो समाजवादी पार्टी समाप्त हो जाएगी।