आजमगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 जनवरी 2026 की अहर्ता तिथि के आधार पर जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की प्रगति तेज हो गई है। जिले में शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण पूरा होने के साथ 99.24% डिजिटाइजेशन कार्य भी पूर्ण हो चुका है। कई विधानसभा क्षेत्रों में 100% प्रगति दर्ज की गई है।


मिली जानकारी के अनुसार जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक कुल 99.24 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है। विधानसभा क्षेत्र 343 अतरौलिया में 99.38%, 344 गोपालपुर तथा 345 सगड़ी में 100%, 346 मुबारकपुर में 99.37%, 347 आजमगढ़ में 99.92%, 348 निजामाबाद में 100%, 349 फूलपुर पवई में 99.64%, 350 दीदारगंज में 99.52%, 351 लालगंज में 96.40% और 352 मेंहनगर में 98.68% प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन सम्पन्न हुआ है।

जिलाधिकारी द्वारा स्वयं लालगंज, अतरौलिया, आजमगढ़ व अन्य कम प्रगति वाले बूथों का औचक निरीक्षण किया गया। कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर व संबंधित कर्मचारियों पर विभागीय/अनुशासनिक कार्रवाई भी की गई, जिसके बाद SIR कार्य में तेजी आई। जिलाधिकारी प्रतिदिन सुबह 7 बजे से बूथ भ्रमण पर निकलते थे और दोपहर बाद कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई व बैठकें करते थे। उनके प्रयासों और योजनाबद्ध कार्यशैली से ससमय अपेक्षित प्रगति हासिल हुई।

समीक्षा में कम प्रगति वाले बूथों के निरीक्षण हेतु 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एडीएम प्रशासन, मुख्य राजस्व अधिकारी, एसडीएम (न्यायिक) लालगंज, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा व जिला पंचायत राज अधिकारी को विधानसभावार नोडल अधिकारी बनाकर विशेष अभियान चलाया गया।

ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले हर पोलिंग बूथ पर बीएलओ और राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की बैठक होगी। जिन मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची में न हों, उनकी सूची बीएलओ द्वारा बीएलए को दी जाएगी और उनके सहयोग से शत—प्रतिशत डिजिटाइजेशन समय पर पूरा कराया जाएगा।

यदि किसी मतदाता को SIR से संबंधित कोई समस्या हो तो वे कलेक्ट्रेट भवन कक्ष संख्या-66 स्थित कंट्रोल रूम (05462-246398) या टोल-फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।