
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले एक आरोपी को प्रधान डाकघर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी विपुल सिंह वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के वार गांव का निवासी है। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जबकि पहले भी इस गिरोह के कई आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है।
निरीक्षक भारत भूषण तिवारी, प्रभारी फील्ड यूनिट, एटीएस की तहरीर पर 30 अगस्त 2024 को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। तहरीर में खुलासा किया गया कि एक संगठित गिरोह सरकारी तंत्र में सेंधमारी कर रहा है। यह गिरोह ग्राम पंचायत सचिव, नगर पंचायत, और स्वास्थ्य विभाग के नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) पोर्टल का अनधिकृत उपयोग कर रहा था। सरकारी कर्मचारियों के डिजिटल हस्ताक्षर और उनकी आईडी का दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र तैयार किए जा रहे थे। इस मामले में पहले भी कई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।
ये पहले हो चुके हैं गिरफ्तारी
शहर कोतवाल शशि मौली पांडेय ने बताया कि जहानागंज थाना क्षेत्र के अकबेलपुर गांव निवासी शिवानंद, निजामाबाद थाना क्षेत्र के पड़ेगांव पक्कनपुर गांव निवासी आनंद यादव उर्फ नन्हे यादव, शहर कोतवाली क्षेत्र के कोलपांडेय निवासी संविदा कर्मी अनीता यादव, अनीता यादव का भतीजा दुर्गापुर निवासी पंकज यादव, कोल पांडेय निवासी सत्यम, जहानागंज थाना क्षेत्र के मंदे बाजार निवासी जावेद व शहर कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर निवासी आकाश यादव शामिल थे। इनकी गिरफ्तारी हो चुकी थी।
आरोपी के पास से बरामद हुए ये सामान
विपुल सिंह की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड, 1 चिप, 1 डेविड कार्ड, 1 लैपटॉप और अन्य दस्तावेज बरामद किए। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और उसे अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है। शहर कोतवाल शशि मौली पांडेय ने बताया कि पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है।