
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक महिला को गिरफ्तार किया। आरोपी गुड्डी हरिश्चंद्रपुर गांव की निवासी है। मामले में नौ मार्च 2025 को पीड़िता की मां ने केस दर्ज कराया था। आरोप था कि 5-6 मार्च 2025 को आरोपी शिवा ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की और अपने परिजनों के सहयोग से उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस इस मामले में शिवा, उसके पिता रामसेवक, मां गुड्डी, और अन्य व्यक्तियों राजाबाबू व राजन के खिलाफ मामला दर्ज किया। थानाध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कि आरोपी महिला गुड्डी को गिरफ्तार कर लिया।