आज़मगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के सहुवल प्रयागपुर निवासी फौजदार (38) को  देर शाम सांप ने काट लिया। वह शौच के लिए गांव के बाहर स्थित पोखरे पर गया था। तभी अचानक उसे हाथ में सांप ने काट लिया।

फौजदार ने फोन करके गांव के कुछ लोगों को इसकी सूचना दी। आनन फानन में उसे अंबेडकर नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। निजी अस्पताल की सूचना पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतक एक पुत्री व एक पुत्र का पिता है। घर में इकलौता कमाने वाला था, जिससे घर का भरण पोषण हो रहा था।

अकबरपुर कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। संवाद