रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में आकाश कुमार ने  पहली रैंकिंग हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाने का काम किया है। आकाश कुमार को 500 में 467 अंक हासिल हुए। 93.40 प्रतिशत अंक हासिल करके आकाश कुमार ने जिले का गौरव बढ़ाने का काम किया है। वहीं राजशेखर यादव दूसरे और अंकित यादव तीसरे स्थान पर है।

पहली रैंकिंग हाडिल करने वाले आकाश कुमार के पिता खाड़ी देश मे नौकरी करते हैं जबकि मां दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करती हैं। आकाश अपने नाना नानी के घर रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
आकाश कुमार ने बताया कि नियमित 8 घंटे की पढ़ाई करता था। इस पढ़ाई के दौरान जो भी डाउट रहते थे उन्हें स्कूल के शिक्षकों से क्लियर करवाता था। ऐसे में मेरी सफलता में विद्यालय के शिक्षकों का भी बड़ा योगदान है।  इंटरमीडिएट के टॉपर आकाश कुमार का कहना है कि मोबाइल का सदुपयोग और दुरुपयोग दोनों होता है ऐसे में हमने सोशल मीडिया का उपयोग किया और बहुत से शिक्षा के जो चैनल चलते थे। उन्हें देखकर अच्छा प्रयोग किया। जो नहीं समझ में आया उसे भी क्लियर किया। इंटरमीडिएट के टॉपर आकाश कुमार का कहना है कि इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना सपना है।  

वही हाईस्कूल की परीक्षा में अहरौला के   प्रिंस प्रजापति और मित्तूपुर की श्रुति ने 95.33% मार्क के साथ जिला टॉप किया है। प्रिंस एस पी ए एम इंटर कॉलेज के छात्र है, श्रुति राम सागर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। दूसरे  स्थान पर गंभीरपुर की  गरिमा गोड़ रहीं। इन्होंने 95.17% अंक हासिल किए। वहीं तीसरे नंबर पर आर्य यादव रहें। इन्होंने 94.67% मार्क प्राप्त किए। वे के बालिका इंटर कॉलेज के छात्र हैं।