आजमगढ़।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित नेहरू हाल सभागार में आजमगढ़ विधानसभा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू , पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह और आर पी राय मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरलीमनोहर जोशी, अमित शाह जैसे कुशल नेतृत्व के दम पर भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। जिसके लिए हमारे कार्यकतार्ओं नेताओं पदाधिकारीओं ने कठोर परिश्रम किया है। 1984 में जब चुनाव हुआ तो भाजपा को केवल दो सीटें मिली थी लेकिन कठिन परिश्रम का परिणाम है आज देश के 19 राज्यों में भाजपा की सरकार है। केन्द्र में हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में तीसरी बार सरकार में है। उत्तर प्रदेश का इतिहास रहा है कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार में नहीं रही, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व, विकास कार्यों के दम पर और भाजपा के देवतुल्य कार्यकतार्ओं की कड़ी मेहनत के दम पर हम लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की सत्ता में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार की सैकड़ों योजनाओं को जन-जन तक सीधा पहुंचाने का कार्य किया गया है। भाजपा के कार्यकर्ता अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से घर-घर जाकर सम्पर्क करते हैं। हमारे कार्यकर्ता पदाधिकारी और नेता, जनता से लगातार संपर्क में रहते हैं और चुनाव को पूरी तैयारी से युद्ध की तरह लड़ते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करने का काम करती है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 अ को समाप्त कर डा श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया। अयोध्या में भगवान श्रीरामचन्द्र का भव्य मंदिर का निर्माण एक सपना लगता था जिसे मोदी योगी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पूरा किया है। गरीब माताओं बहनों को बिना भेदभाव के निशुल्क गैस कनेक्शन, स्वच्छता अभियान के तहत नौ करोड़ से अधिक शौचालय आयुष्मान कार्ड जैसी सैकड़ों योजनाओं से गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर आर पी राय ने कहा कि आप जैसे सभी सक्रिय सदस्यों ने ही भाजपा की नींव बनकर भाजपा को मजबूत किया है। नरेद्र मोदी जब 2014 में प्रधानमंत्री बने तो भारत आर्थिक रूप से बहुत पिछड़ा हुआ था आज हम विश्व की सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप आगे बढ़ रही है।और मुख्यमंत्री योगी आदित्यना ने उत्तर प्रदेश को तेजी से विकास कर अर्थव्यवस्था के मामले में सभी प्रदेशों में आज दूसरे स्थान पहुंचा दिया है।