रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़।  जिले की  एंटी करप्शन टीम ने जमीन की पैमाइश करने के लिए  पांच हज़र की  रिश्वत लेते सदर तहसील में चकबंदी विभाग में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात रामकरण राम को मंगलवार को  रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम आरोपी राजस्व निरीक्षक के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है। 

आज़मगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील के सरायमोहन गांव निवासी  कमलेश राम ने  एक जमीन का बैनामा अपनी पत्नी के नाम कराया था। आरोप है कि बैनामा कराई गई जमीन की पैमाइश करने के लिए पीड़ित कमलेश लगातार चकबंदी विभाग के राजस्व निरीक्षक रामकरण राम से कह रहा था। लेकिन पैमाइश के बदले राजस्व निरीक्षक ₹ 5000 रिश्वत की मांग कर रहा था। रिश्वत मांगे जाने और पैमाइश न होने से परेशान पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम  आज़मगढ़ से की ।  

मामले की शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार को  पीड़ित को केमिकल लगे नोट दे दिया। जैसे ही पीड़ित ने राजस्व निरीक्षक  घुस के 5 हज़ार रुपये  केमिकल लगे हुए नोट दिए  वहाँ मौजूद  एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। आरोपी राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध  एंटी करप्शन टीम विधिक कार्रवाई में जुटी है।