रिपोर्ट: अरुण यादव


आज़मगढ़। जिले के तरवा थाने की पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

रविवार को उपनिरीक्षक जयप्रकाश मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित वारण्टी में रस्तीपुर में मौजूद थे कि मुखवीर खास की सूचना पर अभियुक्त राहुल यादव पुत्र सीता राम यादव निवासी ऊचहुआ थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को बॉसगॉव मोड बहद ग्राम बॉसगाँव के पास से जामा तलाशी के दौरान अवैध एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 वोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।