आज़मगढ़। जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के बर्जला गांगेपुर गांव निवासी राजकुमारी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। डीआईजी सुनील कुमार सिंह से सुरक्षा की गुहार की लगाई है। इस मामले में डीआईजी के निर्देश पर जीयनुपर कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

राजकुमारी ने बताया कि आरोपी अपने नौकरों को उकसाकर झगड़ा करवाता है। बीते 6 मार्च को शाम करीब 3 बजे उसके नौकर रामप्यारे, अजय, अभिषेक, शारदा और अंकिता घर पर आए। बेटी के साथ के साथ गाली-गलौज की। बेटी के शोर मचाने पर हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। आरोपियों ने राजकुमारी के भाई मनोज की शादी में घर लूटने की धमकी दी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। राजकुमारी ने बताया कि मामले की सूचना थाने और उच्च अधिकारियों को दी गई। 15 मार्च को क्षेत्रीय सब इंस्पेक्टर नीलमणि सिंह जांच के लिए आए। उनकी मौजूदगी में आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि डीआईजी के आदेश आरोपी चंद्रभूषण उर्फ सुभाष, रामप्यारे, अजय, अभिषेक, शारदा, अंकित निवासी बर्जला गांगेपुर थाना जीयनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।