
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के गोसारी गांव का वीडियो सोशल पर तेज़ी से वायरल हुआ जिसमें एक गेंहू के खेत को मशीन से काटा जा रहा है और कुछ लोग एक व्यक्ति को धक्का दे रहे है और गले गमछा पकड़ कर मौके से भगा रहे है। इस वीडियो को सोशल मीडिया में एक वर्ग की दबंगई से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा था कि दबंगई के बल पर जबरन गेंहू की फसल को काटा जा रहा। पुलिस के संज्ञान में जैसे ही यह मामला सामने आया पुलिस ने जांच कराई तो मामला भूमि विवाद से जुड़ा व कोर्ट में विचाराधीन पाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षो की मौजूदगी में कटी गेंहू की फसल को सुरक्षित साधन सहकारी समिति में रखवा दिया है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच थाना अध्यक्ष दीदारगंज से कराई गई। तो पता चला कि जिस खेत मे गेंहू की फसल को काटा जा रहा था उस भूमि पर मुरली राजभर और मनोज सिंह के बीच विवाद है। वर्ष 2004 से मुकदमा चल रहा है, वर्तमान में मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। वर्ष 2008 से मनोज सिंह खेत मे बो रहे थे और फसल काट रहे थे।
वर्तमान में जो विबाद है उसमें दोनों पक्षों की मौजूदगी में कटी गेंहू की फसल को लेखपाल की सुपुर्दगी में साधन सहकारी समिति में रखवा दिया गया है। कोर्ट द्वारा जो भी निर्णय दिया जाएगा उस पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।