आजमगढ़।जिले के  हरैया बीडीओ ने थाना रौनापार में तहरीर देकर प्रमुख प्रतिनिधि सहित चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने विकास खंड में 16 जून को आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी रवि कुमार के साथ गाली-गलौज मामले में तहरीर दी है।

बीडीओ आरोप लगाया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष सिंह, उनके भाई मिस्टर सिंह, निशू सिंह, रामसिंगार यादव और अन्य लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उनके साथ मारपीट की कोशिश की और बंधक बनाए रखा। बीडीओ ने बताया कि बैठक के लिए वह सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचे। उन्होंने लेखाकार शंभु प्रसाद को सदस्यों के बैठने और उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि प्रमुख कक्ष में कुछ लोग उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर कराने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कर्मचारियों को केवल वास्तविक सदस्यों से हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया। इसके बाद संतोष सिंह और अन्य लोग उनके कक्ष में आए और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करने लगे। बीडीओ ने थानाध्यक्ष, 112 नंबर और जिला विकास अधिकारी को सूचना दी।

आरोप लगाया कि आरोपियों ने ब्लॉक के शासकीय अभिलेख और उपस्थिति रजिस्टर कब्जे में ले लिया, जिसमें फर्जी हस्ताक्षर होने की आशंका है। सीओ सगड़ी शुभम तोदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।