रिपोर्ट: आशीष निषाद

आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाने की पुलिस ने  अंतर्जनपदीय 5 चोरों को कनैला गांव  स्थित गेरुवा बाबा मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर जनपद में घटित 11 चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के आभूषण,  1लाख 85500 रुपये नकद व तमंचा और कारतूस बरामद किया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने दावा  किया कि गिरफ्तार चोर गांव की बागों और सुनसान स्थानों पर अपना डेरा लगाते और गांव में भीख मांगने के दौरान रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को बताया कि अतरौलिया थानां क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम चोरों के बारे में सुराग लगा रही थी कि  शनिवार को  थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा  को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम कनैला स्थित गेरुवा बाबा मन्दिर के पास मौजूद है, जिनके पास चोरी के सामान है । इस सूचना पर पुलिस टीम  गेरुवा बाबा मन्दिर के पास पहुची। पुलिस ने मौके से गुड्डू पुत्र परिखन, प्रकाश नट पुत्र परिखन निवासीगण देवाकलपुर थाना चन्दौली जनपद चन्दौली,  परिखन नट पुत्र स्व0 जवाहिर, साहब नट पुत्र उपेन्द्र निवासी पचदेवरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली,  मलाई नट पुत्र सन्तलाल निवासी रकिपान थाना अमझोर जनपद रोहतास प्रान्त बिहार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से साढ़े तीन लाख रुपये के चोरी के जेवरात, एक लाख 85500 रुपये नकद, तमंचा व कारतूस बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मिलकर घरों में चोरी करते  थे।। ये  किसी सुनसान / बागीचे देखकर वहां मांगने खाने के बहाने प्लास्टिक की पन्नी लगाकर ठहर कर वहां पर खाते बनाते है, व दिन में गांव- गांव में घूम फिरकर भीख मांगने के बहाने रेकी करते है और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।  आज़मगढ़ जिले में गिरफ्तार आरोपियों ने थाना अतरौलिया  में 4 , पवई  में 1   व जनपद  अम्बेडकर नगर में कुल 6 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा हो गया।