रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के  सिधारी थाना क्षेत्र के हरिबंशपुर में रात को  नशे में धुत बेटे से पिता का विवाद हो गया। नशे में धुत बेटे ने पिता पर ईंट से हमला कर दिया। इस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, सिधारी थाना क्षेत्र के हरिबंशपुर निवासी विजयी राम (62) अपने घर पर रहते हैं। रविवार को उनका पुत्र सुनील नशे में घर लौटा। सुनील अपने पिता से विवाद करने लगा। दोनों में कहासुनी होते-होते मारपीट हो गई। तभी बेटे सुनील ने पिता विजयी राम पर ईंट से प्रहार कर दिया। इस घटना में विजयी की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, बेटे सुनील के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश में जुट गई। सिधारी थाना प्रभारी शशि चंद्र चौधरी ने बताया कि सिर में चोट लगने से विजयी राम की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी बेटे सुनील की तलाश की जा रही है। मृतक दो पुत्र व दो पुत्री के पिता था।