
रिपोर्ट: एसपी त्रिपाठी
आज़मगढ़। ससुर पर प्रताड़ना और ससुर के मित्र व उनकी पत्नी द्वारा आये दिन गाली-गलौज करने का आरोप लगा एक बहू ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा कर कार्रवाई की मांग की।
मेहनगर थाना क्षेत्र के जिगनी गांव निवासिनी करिश्मा सिंह पत्नी विवेक सिंह गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुची और एसपी को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में करिश्मा सिंह ने आरोप लगाया कि
वह अपने ससूर से लाचार, त्रस्त व परेशान है, अपने सम्मान हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है। वह एक दिन के लिये अपने मायके गयी थी। इस दौरान उनके ससुर ने कमरे का ताला तोड़कर अलगारी (जिसमें साड़ीयाँ, मेरे कान की बाली, एक अंगूठी, 8700 नगद व मेरे श्रृंगार का सामान) ड्रेसिंग टेबल, गद्दा, तकिया, चुल्हा, सिलेण्डर, फ्रिज व सारे बर्तन पिकअप से लादकर लेते गये। कई बार प्रयास करने पर भी वह नहीं दिये।
यही नहीं करिश्मा सिंह ने आरोप लगाया कि उनके ससुर के परम मित्र रामप्रसाद सिंह व उनकी पत्रि द्वारा बार बार मुझे भद्दी-भद्दी गाली दी जाती है व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। मैं जब इनके घर के सामने स्थित सरकारी मार्ग से आती जाती हूँ तब मुझे देखते ही तंज कसा जाता है। पूर्व में इनके बेटे अमित सिंह उर्फ राजू द्वारा भी यही घटना की जा चुकी है। गाँव के ही शिवम पाण्डेय द्वारा मेरा कोई भी सामान लाने पर उन्हें भी रास्ते मे रोक कर गाली देते है ।
पीड़िता करिश्मा सिंह ने एसपी से उनके ससुर द्वारा लिया गया सारा सामान वापस दिलाने और उनके मित्र रामप्रसाद और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।