आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम ने खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर दो कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया।


मिली जानकारी के अनुसार, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आयोजन 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक राजस्थान में हुआ। इस प्रतियोगिता में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के छात्रा स्नेहा कुमारी गुप्ता और छात्र मुकेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। विश्वविद्यालय परिसर में यह खुशखबरी पहुंचते ही कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार, खेल विभाग सचिव प्रोफेसर प्रशांत राय और यूनिवर्सिटी कंटिनजेंट मैनेजर प्रोफेसर अमरजीत ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि केवल चार वर्ष की अल्पायु में विश्वविद्यालय ने न केवल शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि खेल, साहित्यिक गोष्ठी और वृहद सेमिनार के माध्यम से आजमगढ़ और मऊ जनपद का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

प्रतियोगिता के दौरान प्रोफेसर अमरजीत ने खिलाड़ियों का नेतृत्व और उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया। कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक श्री आनंद कुमार, वित्त अधिकारी डॉ. झा सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, गैर शैक्षणिक कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने विजेताओं को बधाई दी। स्नेहा कुमारी गुप्ता और मुकेश की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय बन गई है।