रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के बरदह थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दो महिला आरोपियों को लल्लूगंज चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के कारण एक विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है। आरोपी रानी की सराय थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी अनीता राय और बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी शारदा देवी हैं।

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुडहर गांव निवासी राजनाथ राय ने 13 जून को थाना बरदह में मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी बेटी की शादी 2015 में बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी आदेश राय के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति आदेश राय, सास शारदा देवी, ननद अनीता राय और मामा वीरेंद्र राय दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। 11 जून को ससुराल वालों ने फिर से मारपीट और दहेज के ताने दिए, इससे आहत होकर विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

बरदह थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया किशनिवार की सुबह 9.30 बजे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शारदा देवी और अनीता राय को लल्लूगंज चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।